ड्रग्स केस: शारुक खान के मैनेजर से फिर पुछताश की जाएगी, पुलिस ने बताया कि पूजा ददलानी से पूछताछ नहीं की गई हैं

ड्रग्स केस: शारुक खान के मैनेजर से फिर पुछताश की जाएगी, पुलिस ने बताया कि पूजा ददलानी से पूछताछ नहीं की गई हैं 




पूजा ददलानी ने खुद को अस्वस्थ बताते हुए पुलिस के समन को छोड़ दिया है पर पुलिस ने बताया कि उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा
मुंबई पुलिस ने बुधवार को कहा कि वह ड्रग्स केस से पूछताछ को छोड़ कर चली गई थी क्योंकि वह अनफिट है मुंबई पुलिस  ने कहा कि इनका बयान एमपॉर्टटें है और कुछ समय बाद फिर उन्हें बुलाया जाएगा
यह मुंबई पुलिस की खास टीम है जो एनसीबी टीम के खिलाफ जबरन वसुल के आरोपीयो की समांतर जांच कर रही हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ