भारत ने न्यूजीलैंड को 3_0 से हराकर क्लीन स्वीप के साथ की सीरीज पर कब्जा, भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड के मध्य शाम 7बजे से मुकाबले की शुरुकात हुईं यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया
हर बार की तरह इस बार भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता पर लेकिन डिजिसन में परिवर्तन कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184/7 (20) का लक्ष्य रखा भारत की टीम में रोहित शर्मा 56(31) , ईशान किशन 29(21) , श्रेयस अय्यर 25(20) के साथ टॉप तीन बल्लेबाज रहे। न्यूज़ीलैंड गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जिसमे मिचेल सांतनेर 3/27(4), ट्रेंट बोल्ट 1/31(4), एलएसएच सोढ़ी 1/31(4) के साथ न्यूज़ीलैड के टॉप तीन गेंदबाज रहे
न्यूज़ीलैंड ने पीछा करते हुए 117/10 (17.2) ओवर में ऑल आउट कर दिया और भारत 3 मैच जीत कर इस सीरीज पर कब्जा किया
0 टिप्पणियाँ