भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय टीम ने दूसरे t20 मुकाबले में हराकर t20 सीरीज पर किया कब्जा और भारतीय टीम के दर्शकों में वापिस आई जीत की लहर
शुक्रवार शाम 7 बजे रांची में मैच खेला गया भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153/6 (20) का लक्ष्य रखा और जवाब में भारत टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 155/3 (20) के साथ इस मैच को जीत लिया और सीरीज पर कब्जा कर लियाइस मैच में Harshal Patel मैन ऑफ द मैच रहे उन्हों ने 2/25 (4) ओवर की शानदार गेंदबाजी की ओर उनका यह डेब्यू मैच था और भारतीय टीम में राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 65(49) की शानदार पारी खेली रोहित शर्मा 55(36) और रिषध पंत 12(6) के साथ भारतीय टीम के टॉप 3 बल्लेबाज रहेभारतीय टीम का लक्ष्य अब इस सीरीज को 3-0 से जीतना है अब भारत टीम 3 मैच की तयारी में है वह अब कोलकाता में मैच के लिए रवाना हो चुकी है
0 टिप्पणियाँ